रायपुर 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गत शनिवार को हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आज आहूत छत्तीसगढ़ बन्द का राज्य में व्यापक असर रहा।कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बन्द शान्तिपूर्ण रहा।
विहिप के बन्द का राजधानी रायपुर में व्यापक असर रहा।सभी दुकाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे।पेट्रोल पम्प,सिनेमा हाल,माल भी बन्द रहे।विहिप के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता सुबह ही सड़कों पर उतर गए थे।कुछ उग्र युवको ने अन्तर्राज्यीय बस अड्डे पर पहुंचकर कुछ बसों के शाशे तोड़ दिए।तोड़फोड़ की आशंका के चलते सिटी बसे भी बन्द रही और सड़कों पर वाहन भी आम दिनों की अपेक्षा कम दिखे।
राज्य के अधिकांश शहरों से मिली सूचना के अनुसार वहां भी बन्द का व्यापक असर रहा।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।बन्द के दौरान राज्यभर में सुरक्षा के व्यापक बन्देबस्त किए गए थे।
इस बीच खबर हैं कि कुछ उग्र लोगो ने हिंसाग्रस्त बीरनपुर गांव में पहुंचकर एक घर में आग लगा दी।इससे घर में रखे रसोई गैंस के सिलेन्डरों में विस्फोट हो गया।पुलिस ने बाद में उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India