रायपुर 05 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने प्रदेश के लोगों से कोरोना सर्वेक्षण दल से सही जानकारी साझा करने की अपील की है।
राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 12 अक्टूबर तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही है। इस दौरान लोगों से सामान्य प्रश्न पूछे जा रहे हैं जैसे किसी को सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, थकान तो नहीं हो रही है आदि।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के दल को सही जानकारी दें। यदि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हों तो तुरंत जांच की जाएगी और उपचार भी तत्काल ही शुरू हो जाएगा।उन्होने कहा कि यह साबित हो चुका है कि कोरोना के लक्षण जल्दी पता चलने और उपचार प्रारंभ होने से कोरोना के मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।उन्होने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India