रायपुर 13 अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बयानों पर उन्हे आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से छत्तीसगढ़ भाजपा में घबराहट फैल गयी है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ बस्तर को लेकर भाजपा नेताओं के बयान यह बताने के लिये पर्याप्त है कि उनके दौरे से भाजपा नेता डरे हुये है। प्रियंका गांधी के दौरे से बिरनपुर की घटना से जोड़ना भाजपा की स्तरहीन राजनीति है। मुद्दाविहीन भाजपा लाशों पर राजनीति करना चाहती है। बिरनपुर के मामले में भाजपा सांप्रदायिकता का गंदा खेल खेलना चाहती है जिसे जनता ने नकार दिया।
उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी की लोकप्रियता और उनकी जनस्वीकार्यता से भाजपा के नेताओं में बेचैनी है, प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा। इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी बस्तर का दौरा करके गये थे लेकिन जनता ने शाह के दौरे को नकार दिया था। इस कारण भी भाजपा के नेताओं को प्रियंका गांधी के दौरे से डर लग रहा है और अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य में भाजपा मुद्दों के दिवालियेपन से जूझ रही है, उसके पास जनहित के उठाने के लिये मुद्दे नहीं बचे है। ऐसे में बस्तर जैसे क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन में प्रियंका गांधी का आना, उनकी सभा में लोगों का हुजूम उमड़ना इस बात का प्रमाण है कि आने वाले चुनाव में भी बस्तर में भाजपा का फिर खाता नहीं खुलने वाला और पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा 2023 के चुनाव में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India