गांधीधाम 04 नवम्बऱ।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे गुजरात के लोगों की जीवन रेखा नर्मदा परियोजना में देरी का कारण बताएं।
श्री शाह ने कच्छ के गांधीधाम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यह बताना चाहिए कि कच्चे तेल की रॉयल्टी के भुगतान में केंद्र की पिछली सरकार ने गुजरात के साथ अन्याय क्यों किया।
राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं के गुजरात आने से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राहुल गांधी की दक्षिणी गुजरात में तीन दिन की नव सृजन यात्रा कल संपन्न हुई थी।भाजपा के गुजरात चुनाव प्रभारी अरूण जेटली पार्टी के संकल्प पत्र तैयार करने की बैठक में भाग लेने के लिए इस समय अहमदाबाद में है।