Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / सरकार का साइबर पुलिस गठित करने का निर्णय

सरकार का साइबर पुलिस गठित करने का निर्णय

नई दिल्ली 18 जनवरी।केन्द्र सरकार ने साइबर जगत की निगरानी के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र और साइबर पुलिस बल गठित करने का फैसला किया है।

इंटरनेट पर अश्लील सामग्री डालने की बढ़ती घटनाओं के मददेनजर यह फैसला किया गया है।ये दोनों संस्थाएं गृह मंत्रालय के नवगठित साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग के तहत काम करेंगी।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल इस प्रभाग की समीक्षा की।उन्होंने प्रभावी तंत्र बनाने और भारतीय कानूनों के खिलाफ अश्लील सामग्री विशेषकर बाल अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइटों को ब्लाक करने के निर्देश दिए।