Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / गृह विभाग के फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर तैयार करने के मामले में एफआईआर

गृह विभाग के फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर तैयार करने के मामले में एफआईआर

रायपुर, 17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में गृह विभाग के एक फर्जी कूटरचित दस्तावेज को प्रचारित किए जाने के मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है।

गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।