Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / सुप्रीम कोर्ट से असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को मिली राहत…

सुप्रीम कोर्ट से असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को मिली राहत…

सुप्रीम कोर्ट से असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के संबंध में निचली अदालत द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार सुनवाई पूरी होने तक विधायक अखिल गोगोई को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों और माओवादियों से कथित संबंध के एक मामले में असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अखिल गोगोई नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर रहे थे।