Friday , October 25 2024
Home / MainSlide / डोकलाम मुद्दे पर मोदी सुषमा ने किया देश को गुमराह – सुरजेवाला

डोकलाम मुद्दे पर मोदी सुषमा ने किया देश को गुमराह – सुरजेवाला

नई दिल्ली 18 जनवरी। डोकलाम को लेकर मीडिया में आई रिपोर्टों के बाद कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए उस पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपग्रह चित्र व मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारतीय सीमा के निकट डोकलाम में सैन्य प्रतिष्ठान स्थापित किए हैं, जो संकेत देता है कि भारत की सुरक्षा व रणनीतिक हितों से समझौता किया गया है।उन्होने कहा कि उपग्रह के चित्रों से लगता है कि जब चीनी सैनिक डोकलाम में कब्जा कर रहे थे, तब सरकार सो रही थी।

उन्होने उपग्रह के चित्रों को दिखाते हुए कहा कि चीन ने दो मंजिला वाच टॉवर, सात हेलीपैड व कई सैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण डोकलाम में किया है।चीन ने पूरे डोकलाम पर कब्जा कर लिया है, हमारे देश की सरकार क्या कर रही है ? क्या सरकार, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को इन निर्माणों के बारे में पता है? उन्होंने कहा कि डोकलाम तिराहे के मुद्दे पर भविष्य में निर्णय कैसे होगा, जब चीन ने पूरे डोकलाम पर कब्जा कर लिया है।