Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के नये रूप को ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्‍ट’ नाम दिया

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के नये रूप को ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्‍ट’ नाम दिया

जेनेवा 22 दिसम्बर।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्‍ट्रेन के नये रूप जे.एन-वन के तेजी से फैलने कारण इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्‍ट’ नाम दिया है। 

  संगठन ने इस बीच कहा है कि कोरोना के इस नये रूप से फिलहाल लोगों को कोई खतरा नहीं है, और मौजूदा टीके इससे सुरक्षा प्रदान करेंगे। जे.एन-वन चीन, ब्रिटेन, भारत और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में पाया गया है।

   विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन जे.एन-वन सहित ओमिक्रॉन से जुडे कई रूपों की निगरानी कर रहा है। हालांकि इनमें से एक भी चिंता उत्पन्न करने वाला नहीं है।