Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 584 नए मामले,दो मौते

रायपुर 20 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 584 नए मामले सामने आए है,जबकि इस दौरान दो लोगो की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 101 मामले रायपुर में आए है।इसके अलावा सरगुजा में 60,राजनांदगांव में 46,दुर्ग में 38,कोरिया एवं सूरजपुर में 31-31,पेन्ड्रा में 28,रायगढ़ में 27,बिलासपुर में 20 मरीज संक्रमित मिले है।इस दौरान जांजगीर चापा एवं बस्तर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

इस दौरान आज 6145 टेस्ट किए गए और होम आइसोलेशन एवं अस्पताल से 372 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।