Sunday , September 15 2024
Home / देश-विदेश / मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय को मिला गौरव सेवा रत्न अवार्ड..

मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय को मिला गौरव सेवा रत्न अवार्ड..

देहरादून। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय को उत्तराखंड गौरव सेवा रत्न अवार्ड-2022 और राज्य सेवा रत्न अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है। विश्व सेवा परिषद् रांची झारखंड द्वारा उन्हें यह सम्मान चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। डा. पांडेय की टीम ने कोरोनाकाल में मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए प्रदेशभर के अस्पतालों के लिए समय समय पर एसओपी बनाई। वहीं अस्पतालों में इलाज की लगातार मॉनीटरिंग की। उन्हें सम्मान मिलने पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. डा. आशुतोष सयाना, कुलसचिव प्रो. एमके पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल समेत अन्य अफसरों एवं डॉक्टरों ने बधाई दी है।