Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज स्वदेश रवाना

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज स्वदेश रवाना

मुबंई 19 जनवरी।इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू छह दिन की भारत यात्रा के बाद आज सवेरे यहां से रवाना हो गए।

श्री नेतन्‍याहू ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और इस्राइल की सबसे पुरानी संस्‍कृति है, दोनों ही लोकतांत्रिक देश हैं और दोनों में स्‍वतंत्रता के प्रति प्रेम की एक जैसी भावना है।

कल शाम मुंबई में इस्राइली प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड कार्यक्रम में फिल्‍म जगत के नामीगिरामी हस्तियों से मुलाकात की।उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया और इस्राइल बॉलीवुड से प्‍यार करता है।उन्‍होंने बॉलीबुड फिल्‍मकारों को इस्राइल आकर फिल्‍म शूटिंग करने के लिए निमंत्रण दिया।

इससे पहले कल उन्‍होंने 26/11 के आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नरीमन हाउस का दौरा किया। वहां उन्‍होंने 26/11 हमले में बचने वाले नन्‍हें बालक मोशे से भी मुलाकात की। कल सुबह उन्‍होंने भारत-इस्राइल के व्‍यापारिक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया था।