देहरादून 22 अप्रैल।उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।श्रद्धालु अगले छह महीनों तक गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा कर सकेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमुनोत्री धाम में कपाट खोलने के मौके पर आयोजित महोत्सव में हिस्सा लिया, उससे पहले मुख्यमंत्री खर्थाली पहुंचे, यहां पर यमुना जी की डोली को विदा किया गया। श्री धामी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर माँ यमुना के माइके खर्थाली में एक संकल्प लिया गया है, जिस प्रकार से आज मोदी जी के नेतृत्व में धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है, हमारे पिछले साल की चार धाम यात्रा भी ऐतिहासिक रही है और आज गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं तो आने वाले समय में इस वर्ष की चार धाम यात्रा भी ऐतिहासिक रहेगी।
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। सरकार ने तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं देने के पर्याप्त प्रबंध किए हैं। इनमें जल, प्रसाधन, बिजली और प्रथमोपचार की सुविधा शामिल है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए चिकित्सा राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।