Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / तेज रफ्तार कार ने आटो से टकराने के बाद राहगीर को कुचला

तेज रफ्तार कार ने आटो से टकराने के बाद राहगीर को कुचला

रायपुर 24 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक तेज रफ्तार कार आटो को टक्कर मारने के बाद एक राहगीर को कुचल दिया और दीवार से जा टकराई।इस हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने टिकरापारा थाना क्षेत्र में रिंग रोड़ पर स्थित भाठागांव फिल्टर संयंत्र के पास ने एक आटो को टक्कर मारा और फिर सड़क के किनारे खड़े एक राहगीर को कुचलते हुए फिल्टर संयंत्र की दीवार से जा टकराई।राहगीर का शरीर दो टुकड़ों में कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने भाग रहे कार चालक को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृत राहगीर के बारे में अभी जानकारी नही मिल सकी है।पुलिस के अनुसार कार चालक नशे में था।