Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नक्सलियों के विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत 11 जवान शहीद

नक्सलियों के विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत 11 जवान शहीद

(फाइल फोटो)

दंतेवाड़ा 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त से लौट रहे जवानों के वाहनों को विस्फोट से उड़ाने से सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए,जबकि कुछ जवान घायल भी हुए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले की सीमा पर सुबह हुई एक नक्सल घटना के मौके से आज दोपहर लौट रहे सुरक्षा बलों के जवानों के वाहन को नक्सलियों ने आई ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिससे वाहन के चालक समेत 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर घटना जंगली क्षेत्र बताया गया है। राज्य में लम्बे समय बाद नक्सलियों के हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए है।