Sunday , January 12 2025
Home / जीवनशैली / गर्मियों में बनाए मसूर की दाल का ये फेस पैक…

गर्मियों में बनाए मसूर की दाल का ये फेस पैक…

गर्मियों का मौसम स्किन को बिल्कुल डल बना देता है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण के साथ ही धूप और यूवी रेज स्किन पर गहरा असर डालती है। जिसकी वजह से टैनिंग और कालापन दिखने लगता है। ऐसे में सांवली रंगत और भी ज्यादा गहरी हो जाती है। टैनिंग हटाने के लिए अगर आप केवल स्क्रब यूज करते हैं तो समर्स में केवल इससे काम नहीं चलेगा। आपको स्किन पर एंटी टैन फेस पैक को यूज करने की जरूरत है। जिससे कि स्किन पहले की तरह ही निखरी और फ्रेश नजर आए। मसूर की दाल से बना फेसपैक इस काम के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
मसूर की दाल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। जो स्किन के लिए फायदेमंद है। वहीं विटामिन सी, ई के साथ ही मैग्नीशियम और जिंक जैसे मिनरल्स स्किन को क्लींज करते हैं और स्किन टोन को हल्का करने में मदद करते हैं। अगर आप गर्मियों की वजह से चेहरे की गहरी हो गई रंगत से परेशान हैं तो इस फेस पैक को लगाएं। मसूर की दाल का फेस पैक कच्चे दूध में मसूर की दाल को रातभर भिगो दें। सुबह इसे भीगे कच्चे दूध के साथ ही मिलाकर पीस लें और साथ में केसर के दो से तीन रेशे डाल दें। इस फेस पैक को चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाकर छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद फेस वॉश कर लें। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक को लगाने से कुछ ही हफ्तों में स्किन टोन में असर नजर आने लगेगा। गर्मियों से दिख रही डल और टैन स्किन फ्रेश और बिल्कुल चमकती हुई नजर आएगी। झाईयों पर भी असर दिखाती है मसूर की दाल अगर चेहरे पर पिग्मेंटेशन और झाईयां उभरने लगी हैं तो मसूर की दाल को देसी घी में भून लें। फिर इसे कच्चे दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा धो लें। सप्ताह में दो बार इस फैस पैक को लगाने से चेहरे पर दिख रहे काले-भूरे धब्बे कम होना शुरू हो जाएंगे।