रायपुर/बिलासपुर 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से विधायक एवं जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर दुराचार के आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने के लिए राज्य सरकार से कानून बनाए जडाने की मांग की है।
श्री जोगी ने इस पत्र में राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि महिला अत्याचार के मामलों में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा स्थान है। ऐसी स्थिति के पीछे मुख्य वजह कहीं न कहीं दुराचारियों के विरुद्ध मजबूत कानून का नही होना है। इसका एक उदाहरण 26 नवंबर 17 को सारंगढ़ में हुए सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को जमानत मिलना है।
उन्होने पत्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कैबिनेट द्वारा दंड विधि में संशोधन प्रस्तावितकिए जाने का उल्लेख करते कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी माताओं, बहनों और बेटियों की आपसे यह अपेक्षा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2018 में विधेयक पेश किया जाए जिसके तहत छत्तीसगढ़ की वर्तमान दंड विधि में संशोधन करते हुए महिला दुराचार के आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India