Saturday , January 31 2026

विस अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार

जांजगीर चापा 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ.चरणदास महंत ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया है।

डा.महंत ने आज अपने गृह ग्राम सारागांव स्थित मतदान केन्द में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। उन्होंने परिजनों के साथ कतार में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मत डाला। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से भागीदारी निभाने की अपील डॉ. महंत के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर की जाती रही।

मतदान के बाद डॉ. महंत ने सक्ती पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अनेक लोगों से मतदान संबंधी चर्चा कर पूरे क्षेत्र में हो रहे मतदान की जानकारी ली। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त मतदाताओं सहित चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्तजनों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।