Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन ने दिल्ली दुर्घटना एवं बच्ची की मौत पर जताया शोक

रमन ने दिल्ली दुर्घटना एवं बच्ची की मौत पर जताया शोक

रायपुर 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने दिल्ली की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 श्रमिकों तथा राजधानी रायपुर में एक बच्ची की कुत्तों के हमले में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी शोक सन्देश में दिल्ली में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने इस औद्योगिक हादसे का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ में संचालित सभी प्रकार के कारखानों में मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इसके लिए सभी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ.सिंह ने राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में आवारा कुत्तों के हमले से एक श्रमिक परिवार की मासूम बच्ची की आकस्मिक मृत्यु पर भी गहरा दुःख प्रकट किया है। डॉ. सिंह ने नन्हीं रितिका के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।