
नई दिल्ली 01 मई।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को नहीं छोड़ेगी।
श्री शाह ने आज यहां बोडो नेता बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण के बाद लोगो को सम्बोधित करते हुए देश से आतंकवाद को समूल उखाड़ने के लिए सरकार का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हमले के दोषियों को उचित जवाब मिलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के साथ पूरी दुनिया इस लड़ाई में भारत के साथ है।
श्री शाह ने कहा कि सरकार 1990 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर दृढ़ता से कायम है। श्री शाह ने कहा कि बोडोफा की प्रतिमा न केवल बोडो समुदाय बल्कि इस तरह की सभी छोटी जनजातियों का सम्मान बढ़ाती है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा और भाजपा सांसद बंसुरी स्वराज भी इस अवसर पर मौजूद थे।