भारतीय वायु सेना की C-130J फ्लाइट में फंसे 116 भारतीयों को लेकर आज बुधवार को 20वां बैच पोर्ट सूडान से जेद्दाह पहुंच गया है। भारतीयों के पहुंचने के बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि सूडान पोर्ट से निकाले गए लोगों का 20वां जत्था आज सुरक्षित जेद्दाह पहुंच गया है। भारतीय वायु सेना की C-130J फ्लाइट 116 लोगों को लेकर आई है।
सूडान वर्तमान में सैन्य और अर्धसैनिक बलों के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हो रहे संघर्ष से जूझ रहा है। इस बीच सूडान से भारत में कम से कम 328 और यात्री नई दिल्ली में उतरे हैं। 20वां बैच आने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मंगलवार की रात 328 और यात्री नई दिल्ली में उतरे हैं। ऑपरेशन कावेरी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक लगभग तीन हजार यात्री भारत पहुंच चुके हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 231 भारतीयों को लेकर ‘ऑपरेशन कावेरी’ विमान मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा। जिसके बाद सभी 231 यात्री सुरक्षित घर पहुंच गए हैं।
बता दें कि ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर 10वां विमान मंगलवार को जेद्दाह से रवाना हुआ था। सूडान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक ने चेतावनी दी है कि देश इस समय मानवीय