Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रेमडेसीविर दवा को केवल आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति

रेमडेसीविर दवा को केवल आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति

नई दिल्ली 14 जून।केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 की चिकित्‍सा प्रणाली में रेमडेसीविर दवा को केवल आपात स्थिति में इस्‍तेमाल के लिए शामिल किया गया है।

मंत्रालय ने इस बारे में जारी किए गए दिशा-निर्देशों में स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि फिलहाल इसके इस्‍तेमाल के लिए ज्‍यादा परिणाम उपलब्‍ध नहीं हैं। मंत्रालय का यह स्‍पष्‍टीकरण मीडिया में आई इन खबरों के बाद आया है कि रेमडेसीविर का इस्‍तेमाल कोविड-19 की चिकित्‍सा के लिए किया जा सकता है और यह देश में उपलब्‍ध है।

मंत्रालय ने कहा है कि यह दवा अमरीका खाद्य और दवा प्रशासन से अनुमोदित नहीं है और वहां भी इसका इस्‍तेमाल आपात स्थिति में ही किया जाता है।