Monday , October 20 2025

भिलाई संयंत्र में हादसे में एक कर्मचारी की मौत

भिलाई 10 जनवरी।भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस टू मे हुए हादसे में संयंत्र के कर्मी आपरेटर रामकुमार वर्मा की मौत हो गई।

संयंत्र के सूत्रों से मिली जानकारी घटना आज शाम लगभग साढ़े सात बजे की है,जब एस.एम.एस दो के एसबीएस यार्ड में ब्लूम लोडिंग कराते समय बीएसपी कर्मी ऑपरेटर रामकुमार वर्मा दूसरे गर्म ब्लूम की चपेट में आ गए। जिससे उनके सिर पर चोटें आई। साथ ही उनका शरीर झुलस भी गया।

डियूटी पर मौजूद कर्मियों ने घटना की सूचना विभागीय अफसरों को दी और ऑपरेटर को मेन मेडिकल  पोस्ट ले गए जहां चिकित्सकों ने तत्काल उसे संयंत्र के सेक्टर 09 अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।