Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / शाह का मणिपुर में शांति बहाली के लिये सभी संभव सहायता देने का आश्वासन

शाह का मणिपुर में शांति बहाली के लिये सभी संभव सहायता देने का आश्वासन

नई दिल्ली 04 मई।गृहमंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली। श्री शाह ने राज्य में शांति बहाली के लिये सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मणिपुर के कुछ हिस्सों में कल ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर द्वारा चूडाचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में आयोजित रैली के दौरान हिंसा भड़क उठी। यह रैली मेइतेई समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग के समर्थन में निकाली गई थी। राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

गृह मंत्रालय के अनुसार केन्द्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना, अर्धसैनिक बल और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्‍य में शांति बनाए रखने की अपील की है।