नई दिल्ली 22 जनवरी।उच्चतम न्यायालय पदमावत फिल्म विवाद मामले में राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की अंतरिम याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा।
दोनों राज्यों ने सर्वोच्च न्यायालय के 18जनवरी के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आज न्यायालय में याचिकाएं दायर की।न्यायालय ने 19 जनवरी को इस विवादित फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का आदेश दिया था।
राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने अर्जी में दावा किया है कि सिनेमाटोग्राफ अधिनियम की धारा-6 के तहत उन्हें यह अधिकार प्राप्त है कि वे सुरक्षा व्यवस्था के संभावित उल्लंघन के आधार पर किसी भी विवादित फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा सकते हैं। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इस प्रकार की अंतरिम अर्जी पर तत्काल सुनवाई करने का विरोध किया, लेकिन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ ने अर्जियों पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति दे दी।