Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / ईडी छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी एजेन्ट के रूप में कर रही हैं काम – भूपेश

ईडी छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी एजेन्ट के रूप में कर रही हैं काम – भूपेश

रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राज्य में भाजपा के चुनावी एजेन्ट के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए उसके राज्य में शराब में दो हजार करोड़ रूपए के घोटाले के जारी बयान को हास्यापद करार दिया है।

श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में लगातार सर्वेक्षणों में पिछड़ती भाजपा ने ईडी के माध्यम से एक सोची समझी रणनीति के तहत राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची है।उन्होने कहा कि राज्य में शराब की जो नीति है वह पूर्ववर्ती भाजपा की डा.रमन सिंह सरकार के समय से लागू है,और उसमें पूर्व से जुड़े लोगो जैसे सम्बधित डिस्टलर,अधिकारी, परिवहनकर्ता एवं प्लेसमेंट एजेन्सियों तक में उऩ्होने परिवर्तन नही किया है।उन्होने कहा कि डा.सिंह की सरकार के समय आबकारी मद से 2017-18 में 3900 करोड़ की आय हुई थी जबकि उनकी सरकार के समय में 2022-23 में 6000 करोड़ से अधिक राजस्व इस मद में प्राप्त हुआ है।

उन्होने कहा कि एक तरफ उनकी सरकार के समय राजस्व में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है वहीं भारत सरकार के नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (सीएजी)द्वारा प्रति वर्ष किए जा रहे आडिट में राज्य सरकार को क्लीनचिट दी है।उन्होने कहा कि फरवरी 20 में आयकर अधिकारियों ने आबकारी विभाग से जुड़े लोगो के यहां छापे की कार्रवाई की थी और जब उन्हे कुछ नही मिला तो प्रेस विज्ञप्ति तक जारी नही की। गत मार्च माह में ईडी के अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई की और कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नही किया कि छापे में उन्होने किस नेता,अधिकारी या अन्य के यहां से कितनी चल अचल सम्पत्ति बरामद की।

श्री बघेल ने कहा कि ईडी द्वारा कल जारी विज्ञप्ति में कपोलकल्पित दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगा दिया,लेकिन इतने बड़े कथित में किस नेता,अधिकारी या इससे जुड़े किसके यहां से क्या चल अचल सम्पत्ति बरामद हुई इसकी जानकारी नही दी।उन्होने सवाल किया कि ईडी के अधिकारी क्यों इसकी जानकारी नही देते कि क्या बरामदगी हुई।उन्होने कहा कि ऐसी ही आयकर एवं ईडी ने कोयले में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया पर इसका खुलासा नही किया कि कथित घोटालेबाजों की कितनी चल अचल सम्पत्ति को बरामद किया गया है।

उन्होने कहा कि इस तरह के सतही आरोपों के जरिये भाजपा के पक्ष में ईडी और आयकर के षडयंत्र छत्तीसगढ़ में कामयाब नही होने वाले है।उन्होने कहा कि राजनीतिक एजेन्ट के रूप में ईडी का केवल एक काम रह गया है कि भाजपा के चुनावी लाभ के लिए काम करना।उन्होने कहा कि राज्य में चुनावों को लगभग छह माह रह गए है,और अब ईडी और आयकर एवं अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों के षडयंत्र और तेज होंगे।

श्री बघेल ने कहा कि भाजपा कितना भी कर ले,लेकिन सच्चाई छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से जानती है।कांग्रेस गीदडभड़की से न तो डरने वाली है और न ही परेशान होने वाली है।वह इस तरह की हरकतों से कांग्रेस को डरा नही सकते।उन्होने कहा कि हर योजना कै पैसा उनकी सरकार ने सीधे तग्राहियों के खाते में डालने का काम किया है और इस वजह से बिचौलियों एवं भ्रष्टाचारियों की भूमिका खत्म हो गई है।राज्य के लोग इस व्यवस्था से खुश है,और यहीं भाजपा के दुख का सबसे बड़ा कारण है।