Thursday , November 27 2025

दो सीटों के उपचुनाव अलग से कराए जाने पर सुनवाई करेगा सुको

नई दिल्ली 18जून।उच्‍चतम न्‍यायालय राज्‍यसभा की दो सीटों के उपचुनाव अलग से कराए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली गुजरात कांग्रेस इकाई की याचिका पर कल सुनवाई करने पर सहमत हो गया है।

न्‍यायमूर्ति दीपक गुप्‍ता और न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत की अवकाशपीठ ने अधिवक्‍ता विवेक तन्‍खा द्वारा मामले पर तत्‍काल सुनवाई करने के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया।

राज्‍यसभा की गांधीनगर और अमेठी सीटें भाजपा अध्‍यक्ष अमितशाह और पार्टी नेता स्‍मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं।