नई दिल्ली 21 जनवरी।उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने के मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।
श्री गोगोई ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वे सीबीआई के नये निदेशक के चयन के लिए बनाई गई समिति के सदस्य होंगे। उच्चस्तरीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता और प्रधान न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित न्यायाधीश सदस्य होते हैं।
प्रधान न्यायाधीश और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने के बारे में एक गैर सरकारी संगठन कॉमन काज़ द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा था।