
जांजगीर-चांपा, 20 मई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मितानिनों की समस्याओं के समाधान और सुविधाओं में वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों द्वारा आम लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
डा.महंत ने आज जिले के सारागांव में डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मितानिन सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिनों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, उनका कार्य सराहनीय और वंदनीय है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मितानिनों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रति मितानिन चार हजार रुपये के स्वेच्छानुदान राशि का चेक और रामचरित मानस, हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि मितानिन का कार्य बहुत ही बड़ा होता है। जहां डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं पहुंच पाते वहां भी मितानिन पहुंचती है। मितानिन गांवों के घर-घर घूमकर जो सेवाएं प्रदान करती है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एक महिला ही अपने परिवार को अच्छे संस्कार दे सकती है। जिससे समाज का बेहतर विकास होता है।
इसे भी पढ़े-छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिसोदिया ने कहा कि मितानिन समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। गर्भवती माताओं का पंजीयन, संस्थागत प्रसव, शिशुओ का टीकाकरण, गैर संचारी, व संचारी रोगों के रोकथाम सहित अन्य विभिन्न कार्यों में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है जो एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़वाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश गेवाडीन, श्री गुलजार सिंह ठाकुर, श्री राघवेंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सारागांव श्री रामकिशन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी सहित बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India