रायपुर 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में इरपा के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस बल पर किए गए हमले में चार पुलिस कर्मियों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने यहां जारी शोक सन्देश में शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाए।
डॉ.सिंह ने इस नक्सल हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हुए है कि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में जनता की सुख-सुविधा और गांवों के विकास के लिए हर प्रकार की योजनाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जबकि आज की इस कायरतापूर्ण नक्सल वारदात से यह साबित होता है कि ग्रामीणों के विकास के मार्ग पर नक्सली बाधक बन रहे है, जो उनकी जनविरोधी और विकास विरोधी मानसिकता का परिचायक है।