Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के लिए जरूरत के मुताबिक आवंटन की पासवान से मांग

छत्तीसगढ़ के लिए जरूरत के मुताबिक आवंटन की पासवान से मांग

रायपुर/नई दिल्ली 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से छत्तीसगढ़ के लिए जरूरत के मुताबिक आवंटन एवं लंबित राशि को दिलाने की मांग की।

खाद्य मंत्री श्री भगत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान से मुलाकात में आज यह मांग करते हुए उन्हे बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और गरीबी दूर करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है।

श्री भगत ने छत्तीसगढ़ के उचित मूल्य की दुकानों से वितरण के लिए जरूरत के मुताबिक खाद्यान्न, मिट्टी तेल, शक्कर आदि उपलब्ध कराने की मांग की। श्री भगत ने छत्तीसगढ़ के लिए केन्द्र सरकार के पास पूर्व से लंबित एक हजार करोड़ रूपए की राशि तत्काल दिलाने की भी मांग की।