दंतेवाड़ा 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नकुलनार में नक्सलियों ने आज दोपहर अचानक हमलाकर एक कांग्रेस नेता की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी से एके-47 राइफल छीन लिया और भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार नकुलनार साप्ताहिक बाजार में आज कांग्रेस नेता अवधेश सिंह गौतम के घर पर सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मियों पर नक्सलियों के स्माल एक्शन ग्रुप ने अचानक डन्डो से हमला कर दिया,जब तक सुरक्षा कर्मी संभल पाते तब तक एक सुरक्षा कर्मी से एके-47 राइफल को नक्सलियों ने छीन लिया,और भाग गए।
साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्माल एक्शन ग्रुप के इस हमले से लोगो में दहशत फैल गई। कांग्रेस नेता गौतम नक्सलियों की टाप हिस्टलिस्ट में है और उन पर कई बार नक्सली हमला कर चुके है।उन्हे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।