शहर में 250 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी और तलाशी अभियान जारी है। वहीं 200 से अधिक लोगों को लिया हिरासत में लिया गया है।

पुलिस स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास सक्रिय ड्रग माफिया को निशाना बनाकर छापेमारी कर रही है। शहर में 250 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी और तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को छापेमारी तीन दिनों से जारी है। अब तक नशा तस्करी को लेकर 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
200 से अधिक लोगों को लिया हिरासत में
छात्रों को ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और 15 किलोग्राम से अधिक गांजा और MDMA जब्त किया गया है।
गर्मी की छुट्टी के बाद फिर से खुले स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास के इलाकों में छात्रों को बड़े पैमाने पर ड्रग्स बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई।
नशा माफियाओं पर नकेल कसने के तहत शहर के सभी प्रखंडों से पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
पीजी हॉस्टल के आस-पास भी छापेमारी की जा रही है। मामले को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India