रायपुर 29 जनवरी।मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रह्मण्यन ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) को लागू करना और इस दौरान सामने आई चुनौतियों से तेजी से निपटना पिछले वर्ष सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
श्री सुब्रहमण्यम ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्थिक गतिविधियों के फिर से बेहतर होने के बड़े संकेत नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर जमा करने वालों की संख्या में लगभग 18 लाख की वृद्धि हुई है और नोटबंदी तथा जीएसटी लागू होने के बाद वैयक्तिक स्तर पर आयकर इकट्ठा करने को कुछ बढ़ावा मिला है।
उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था बहुत ही शानदार तरीके और मजबूती से आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि निर्यात लगातार बढ़ रहा है और अस्थायी बाधाएं कम हो रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India