 नई दिल्ली 29 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक दलों से तीन तलाक विधेयक को पारित करने के लिए समर्थन देने की अपील की है।
नई दिल्ली 29 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक दलों से तीन तलाक विधेयक को पारित करने के लिए समर्थन देने की अपील की है।
श्री मोदी ने आज संसद से बाहर कहा कि इस विधेयक से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण होगा, इसलिए इसे लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।उन्होने कहा कि..पिछले सत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी तीन तलाक संसद में हम पारित नहीं करवा पाए। मैं आशा करता हूं और मैं देश के सभी राजनीतिक दलों को विनम्र आग्रह करता हूं कि इस सत्र में तीन तलाक महिलाओं के, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने वाले इस निर्णय को हम सब पारित करें..।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट आम लोगों की आकांशाओं को पूरा करेगा।उऩ्होने कहा कि..देश की तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था को एक नई ऊर्जा देने वाला, देश के समान्य से सामान्य मानवी की आशा अपेक्षाओं को परिपूर्ण करने वाला बजट आएगा। बजट का सर्वाधिक लाभ देश के सामान्य मानवी तक कैसे पहुंचे, दलित, पीडित, शोषित,वंचित को कैसे मिले, किसान, मजदूर को कैसे मिले, इस पर हम व्यापक चिंतन करें। सकारात्मक सुझाए दें और रोडमैप बनाकर के हम आगे बढ़ें..।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					