Friday , November 28 2025

महंगी दवाइयां कम से कम लागत पर उपलब्‍ध कराना सरकार की प्राथमिकता- मोदी

नई दिल्ली 07 जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देशभर में सबसे महंगी दवाइयां कम से कम लागत पर उपलब्‍ध कराना, सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।

    श्री मोदी आज देशभर में दो हजार प्राथमिक कृषि ऋणसमितियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्‍द्र खोलने की अनुमति देने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट का जवाब दे रहे थे।

   श्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि सहकारिता क्षेत्र में किए गए इस बड़े उपाय से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन सुगम बनाने में मदद मिलेगी।