कोलकाता 30 जनवरी।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है।
राज्य सड़क परिवहन की एक बस कल बालिरघाट में पुल की रेलिंग तोड़कर घोगरा नहर में गिर गई थी। बस नादिया जिले के शिकारपुर से माल्दा जा रही थी। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि बस में 60 लोग सवार थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने ट्वीट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री मोदी ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में वे मृतकों के परिजनों के साथ हैं।