काठमांडू 01 अप्रैल।नेपाल में बारा और परसा जिलों में भीषण तूफान और बिजली गिरने से 27 लोग मारे गए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता आर के सुबेदी ने आज बताया कि कल शाम बारा जिले में 26 लोग मारे गए। विनाशकारी तूफान से बारा जिलें में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि परसा में एक व्यक्ति की जान गई है। 500 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। नेपाल पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षाकर्मी बचाव तथा राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।एक ट्वीट में उन्होंने मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।