Saturday , October 11 2025

त्रिपुरा में विधानसभा नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि

अगरतला 31 जनवरी।त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। उम्मीदवार तीन फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 18 फरवरी को होगा।

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विप्लव कुमार देव बनमालीपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरेंगे, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिरजित सिन्हा ने कैलाशहर और त्रिपुरा विधानसभा के उपाध्यक्ष पबित्र कार ने कल खैयरपुर निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन भरा। तो दूसरी ओर सीपीएम के मौजूदा विधायक बिश्वजीत भट्टा जिनको इस बार भी खोवई निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया था। उन्हें अस्वस्थता के कारण बदला गया है और निर्मल विश्वास को उनकी जगह पर टिकट दिया गया है। उसके अलावा कांग्रेस ने कल अपने बाकी चार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।