कबीरधाम 10 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा में कई अहम घोषणाएं की।
श्री बघेल का यादव समाज के परम्परागत वस्त्र और पारंपरिक खुमरी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सहसपुर लोहारा में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुविभागीय राजस्व मुख्यालय का शुभारंभ किया। यह कबीरधाम जिले का चौथा अनुविभागीय राजस्व कार्यालय होगा।श्री बघेल पितराही में शिव मंदिर भी पहुंचे और पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर उपस्थित थे।
उन्होंने कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने और पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा, वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण, वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा, उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा, ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे, ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा, 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।
श्री बघेल सहसपुर लोहारा के साहू पारा भी पहुंचे और किसान मोहन साहू के घर कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ का पारम्परिक भोजन किया। मुख्यमंत्री को मोहन साहू ने बताया कि वह भूमिहीन है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि श्री मोहन साहू यदि भूमिहीन है और पात्रता में आते है तो उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मोहन साहू के परिवार को शाल, साड़ी भी भेंट किया।