Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भीषण गर्मी के कारण स्कूल 26 जून तक बन्द रखने के निर्देश 

भीषण गर्मी के कारण स्कूल 26 जून तक बन्द रखने के निर्देश 

रायपुर 14 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों को 26 जून तक बन्द रखने के निर्देश दिए है।

    श्री बघेल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आज यह निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में स्कूल खोलने से बच्चों को काफी परेशानी होगी,और उनके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है।उन्होने अधिकारियों को स्कूलों में 26 जून तक बन्द रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया हैं।

      ज्ञातव्य हैं कि राज्य में गर्मी की छुट्टियों के बाद कल 15 जून से स्कूल खुलने वाले थे।इसे लेकर अभिभावकों में काफी चिन्ता थी।