 कोहिमा 02 फरवरी।नगालैंड में 27 फरवरी के विधान सभा चुनाव के बहिष्कार की सभी दलों की सयुंक्त घोषणा से पलटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अब चुनाव में भाग लेने की घोषणा की है।
कोहिमा 02 फरवरी।नगालैंड में 27 फरवरी के विधान सभा चुनाव के बहिष्कार की सभी दलों की सयुंक्त घोषणा से पलटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अब चुनाव में भाग लेने की घोषणा की है।
पार्टी के राज्य मीडिया संयोजक के जेम्स विजों ने कल यह घोषणा की।दरअसल नगालैंड ट्रायबल होहोज तथा नागरिक संगठनों ने राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के विरोध में कल 12 घंटे का बंद रखा। जनजातीय संगठनों ने उम्मीदवारों को आगामी चुनाव के लिए पर्चे न भरने का अनुरोध किया। परिषद ने चुनाव से पहले ही नगा समस्या के समाधान की अपील की है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इच्छुक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर से फॉर्म ले रहे हैं तथा यह फॉर्म इंटरनेट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। चुनाव में भाग न लेने की 29 जनवरी के संयुक्त घोषणा ने अनुसार राज्य में किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक किसी उम्मीदवार को टिकट जारी नहीं किया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कल कहा कि वह चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					