Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सपा ने उठाया उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा

सपा ने उठाया उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा

नई दिल्ली 02 फरवरी।उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डाली।

सदन की बैठक शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने हाल ही में  कासगंज में हुए दंगे का मुद्दा उठाया।बाद में ये सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये।उपसभापति पी0 जे0कुरियन ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी।उन्होंने कहा इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया है।

कांग्रेस के श्री के0 वी0 पी0 रामचन्द्र राव ने भी सदन के बीच आकर आन्ध्रप्रदेश की सहायता की मांग करते हुए तख्तियां दिखाई। आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने भी सदन ने दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा उठाया। शोर शराबे के बीच प्रोफेसर कुरियन ने कार्यवाही दोपहर में 45 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही फिर शुरू होने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नारेबाजी जारी रखी।विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सीलिंग के कारण व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बाद में सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया।