Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 61.72 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 61.72 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली 07 मई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 61 .72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

   इस चरण में दस राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बावजूद सभी वर्गों के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।

    असम में रात साढे आठ बजे तक 75 . 30 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। वहीं, बिहार में 56 . 55 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 67 . 16 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 65 . 23 प्रतिशत मतदान हुआ। गोवा में 74 . 47 प्रतिशत, गुजरात में 56 . 88 प्रतिशत, कर्नाटक में 68 . 71 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 63 . 36 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 55 . 21 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57 . 34 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 . 93 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के अनुसार गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम और पश्चिम बंगाल की चार-चार, गोवा, दादरा, नगर हवेली और दमन में दो-दो सीटों पर मतदान हुआ।

    तीसरे चरण के समापन के साथ, आम चुनाव 2024 के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया है। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

    तीसरे चरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान और बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव, एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले सहित प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।