Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / दलितों के कल के बंद को कांग्रेस दे रही राजनीतिक रूप – कुमार

दलितों के कल के बंद को कांग्रेस दे रही राजनीतिक रूप – कुमार

नई दिल्ली 03 अप्रैल।संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह दलितों के कल के बंद को राजनीतिक रूप दे रही है।

श्री कुमार ने आज यहां संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अनुसूचित जातियों और जनजातियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होने कहा कि..जहां-जहां कांग्रेस विपक्ष में है, प्रदेशों में। वहां कांग्रेस पार्टी ने यह हरकत किया है, ये आग लगाने की, भड़काने की, तोड़ने की, ये सारे साजिश कांग्रेस पार्टी ने किया है। यदि ये सारी घटनाओं के लिए कोई जिम्मेदार है, कांग्रेस का आला नेतृत्व है, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष है..।