Sunday , July 6 2025
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्‍हाइट हाउस में भव्‍य स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्‍हाइट हाउस में भव्‍य स्‍वागत

वाशिंगटन/नई दिल्ली 22 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच मैत्री से शीत युद्ध के बाद के युग में समूचे विश्व की शक्ति बढाने में मदद मिलेगी।

    श्री मोदी ने आज शाम व्हाइट हाउस में भव्‍य स्वागत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत और अमरीका विश्व कल्याण और शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका को अपनी विविधता पर गर्व है और वे सबका हित, सबके कल्याण के मूलभूत सिद्धान्त में विश्वास रखते हैं।

   श्री मोदी ने कहा कि वे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आपसी बातचीत के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बातचीत सकारात्मक होगी। श्री मोदी ने अपने भव्य स्वागत, अमरीकी राष्ट्रपति के दूरदर्शी भाषण और मित्रता के लिए श्री बाइडेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भव्य समारोह भारत के एक अरब चालीस करोड लोगों तथा चालीस लाख अनिवासी भारतीयों का सम्मान है।