रायपुर 04 फरवरी।जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा का चेहरा डॉ रमन सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार इस निर्णय पर जनता की मुहर लगाने और चुनावी शंखानंद करने श्री जोगी 11 फरवरी को रायपुर से राजनांदगांव जायेंगे और राजनांदगांव की जनता के बीच इस निर्णय की अधिकृत घोषणा करेंगे।
बयान के अनुसार डॉ. सिंह के विरुद्ध जोगी के चुनाव लड़ने के निर्णय की नींव दो वर्ष पूर्व ही कोटमी में रख दी गयी थी। छत्तीसगढ़ के हितों के निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ में ही लिए जाने की व्यवस्था स्थापित करने नए राजनीतिक दल बनाने का ऐलान कोटमी में किया गया था। उसके बाद डॉ.सिंह के गृह क्षेत्र ठाठापुर में नए दल का नामकरण हुआ और वहीं से जोगी ने जनहित के लिए रमन सिंह के विरुद्ध जनसंग्राम की शुरुआत की थी।
बयान के अनुसार छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला रमन और जोगी के बीच होगा, जनता की निराशा और आशा के बीच होगा।मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने निरंतर पिछले चौदह वर्षों से मेरी पारिवारिक,राजनितिक और सामाजिक हत्या करने का प्रयास किया है।