Saturday , February 8 2025
Home / MainSlide / रफाल सौदे का ब्यौरा मांगने पर कांग्रेस को जेटली ने लिया आड़े हाथों

रफाल सौदे का ब्यौरा मांगने पर कांग्रेस को जेटली ने लिया आड़े हाथों

नई दिल्ली 09 फरवरी।वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर रफाल सौदे का ब्यौरा मांगकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है।

श्री जेटली ने लोकसभा में केद्रीय बजट पर चर्चा पर अपने भाषण में कहा कि पिछली सरकार के समय में भी ये मिसाल थी कि रक्षा सौदों का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि रक्षा सौदे की लागत का खुलासा करने से दुश्मनों को हथियारों की क्षमता का पता चल जायेगा।

उन्होने कहा कि..रक्षा खरीद से जुड़ी सामग्री की कीमत पूछी जा रही है। कल के दिन तुम पूछोगे कि अगर आप किसी देश से मिसाइल खरीद रहे हैं, तो उससे जुड़ी लागत का ब्यौरा दो। इससे हथियार प्रणाली से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक हो जाती है, जो कि देश हित में नहीं है..।इसलिए कोई भी जिम्मेदार सरकार ऐसी जानकारी सार्वजनिक नहीं करती।