
कोलकाता 08 जुलाई।पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करवाने की कोशिशे बेकार साबित हुई और चुनावी हिंसा में 11 लोगोकी मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रो के अनुसार आधी रात से अब तक चुनाव संबंधी हिंसा में 11 लोग मारे गए।मृतकों में छह तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं और भाजपा, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी कांग्रेस और आईएसएफ का एक-एक सदस्य है। मारे गए एक व्यक्ति की राजनीतिक पहचान नहीं हो सकी।चुनाव से जुडी हिंसक घटनाओं में सात लोग घायल हुए हैं। राज्य के कई भागों में मतपेटियां नष्ट कर दी गई।
कूच बिहार जिले के दिनहाटा में मतपेटियों को नुकसान पहुंचाया गया। ब्रैविटा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतपर्चियों में आग लगा दी गई।राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हजार 887 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। लगभग दो लाख छह हजार उम्मीदवार चुनाव लड रहे हैं।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात की। मतपेटियां नष्ट करने और मतदाताओं को धमकाने की घटनाएं भी सामने आई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India