Wednesday , January 8 2025
Home / खास ख़बर / जनता दल (यू) के आज विभाजित होने के आसार

जनता दल (यू) के आज विभाजित होने के आसार

पटना 19 अगस्त।जनता दल युनाइटेड के आज दो गुटों में साफ साफ विभाजित हो जाने की संभावना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव के नेतृत्व में यहां हो रही अलग अलग बैठकों में एक दूसरे कि खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज यहां बैठक बुलाई है।यह बैठक पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुलाई गई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण को औपचारिक स्वीकृति दिए जाने की उम्मीद है।

उधर सांसद एवं वरिष्ठ नेता शरद यादव के समर्थक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करने का विरोध कर रहे हैं और पटना में ही जन-अदालत आयोजित कर रहे है। बिहार में महागठबंधन टूट जाने के बाद होने वाली इन दोनों बैठकों से जनता दल युनाइटेड के मतभेद स्पष्ट हो गए हैं।

पार्टी के दोनो धड़ों की हो रही अलग अलग बैठकों से टकराव बढ़ने की संभावना है।दोनो गुटों की लड़ाई एक दूसरे के असली होने का दावा करने और इसे लेकर चुनाव आयोग पहुंचने की संभावना है।